होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

अकेली महिला को घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार–

63

जांजगीर चाम्पा/ जांजगीर चाम्पा जिले में घर में महिला को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अश्वनी कुमार श्रीवास उम्र 48 साकिन कमरीद को त्वरित कार्यवाही करते हुए पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आई और आरोपी के विरूद्ध धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,

दरअसल पीड़िता घटना दिनांक 21.10.24 को सुबह घर में अकेली थी कि करीब 11.00 बजे आरोपी अश्वनी कुमार श्रीवास साकिन कमरीद थाना पामगढ़ द्वारा अकेली पाकर घर अंदर घुसकर बेइज्जती करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी देते हुए लोहे के हसिया से मारपीट किया, तो पीड़िता चिल्लाते घर से बाहर रोड तरफ भागी ,और परिजनों के साथ आकर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई ,पीडिता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/2024 धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) बी.एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते विधिवत कार्यवाही कर आरोपी की पता साजी किया गया,और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार (हसिया) को पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त किया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 21/10/24 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और अब प्रकरण की विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, सरोज पाटले, आर सीताराम सूर्यवंशी, आर यशवंत पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें