होम Chhattisgarh

युवती का अश्लील वीडियो वाइरल करने वाला आरोपी पहुचा सलाखों के पीछे…….. 

169


रायगढ़/शादी से इंकार करने पर युवती का अश्लील वीडियो वाइरल करने वाला आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने पड़ोसी जिला सक्ती के जैजेपुर से गिरफ्तार कर ले आई है, दरअसल कोतरारोड थाना क्षेत्र  निवासी पीडिता के भाई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी छोटी बहन का विवाह के लिए समाजिक रीति रिवास से सगाई की गई,इस बीच मेरा भाई ने फोन कर बताया कि हमारी बहन की आपत्ती जनक विडियो और फोटो शोशल मिडिया में वाइरल हो रही है,

जिसे मैंने भी देखा कि इस्टाग्राम (ID ) को हैक करके मेरी बहन की गलत गदी और आपत्ती जनक विडियो और फोटो को एडिट करके हमारी बिना इजाजत के पोस्ट किया हैं, जिसको मैंने भी देखा हूं जिसमें मेरी बहन का अश्लील फोटो हैं, जिसे आरोपी अशिफ कोसमपाली गोदामडीपा थाना कोतरा रोड द्वारा अश्लील फोटो और विडियों को मोबाईल नं0 8103198931 से शोशल मिडिया  (इस्टाग्राम)  में वाइरल कर दिया गया,जिससे हमारी मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुची है,

पीड़ित के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की, इधर अपने खिलाफ मामला दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे कोतरारोड़ पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को पड़ोसी जिले सक्ती में जैजेपुर के पास से गिरफ्तार किया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें