होम Chhattisgarh रायगढ़

D.Ed कॉलेज कुसमुरा और विद्यालय में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी–

19

रायगढ़/साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत ग्राम कुसमुरा के D.Ed कॉलेज और विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराना और उनसे बचने के प्रभावी उपाय प्रदान करना था,

साइबर सेल के डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने छात्रों को समसामयिक साइबर फ्रॉड जैसे फिशिंग, पहचान की चोरी, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया पर डेटा चोरी, और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए,उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि डिजिटल युग में, साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है, विशेष रूप से छात्रों के लिए जो इंटरनेट और सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करते हैं,

डीएसपी उपाध्याय ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है, तो वह तुरंत डायल 1930 या 9479281934 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है,उन्होंने छात्रों को पासवर्ड की सुरक्षा, फेक लिंक से बचने, और संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन साझा न करने के महत्व पर भी जोर दिया,

इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में छात्रों को यह भी सिखाया गया कि कैसे साइबर अपराध की रिपोर्ट करें और अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौन से एंटीवायरस और अन्य सुरक्षा साधन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, छात्रों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के टिप्स भी दिए गए, ताकि वे अनजाने में किसी धोखाधड़ी या हैकिंग का शिकार न हों,

कार्यक्रम में D.Ed कॉलेज और विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ अध्यापकगण भी उपस्थित रहे,छात्रों ने इस पहल को सराहा और कई सवाल भी पूछे, जिनका साइबर सेल की टीम ने विस्तृत और सरल भाषा में उत्तर दिया, इस जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह और आरक्षक नवीन शुक्ला की विशेष सहभागिता रही, जिन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व पर व्यावहारिक उदाहरण देकर समझाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें