रायगढ़/रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में एक हाथी ने अलग अलग समय पर दो लोगों पर हमला कर दिया,इससे दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए,घटना के बाद दोनों ही घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है,
दरअसल घरघोड़ा वन ग्राम बटुराकछार में रहने वाला घसिया राम पास के जंगल कक्ष क्रमांक 1296 पीएफ में लकड़ी बिनने के लिए गया था,तभी जंगल में अचानक एक हाथी से उसका सामना हो गया, ऐसे में हाथी ने उस पर हमला कर वापस जंगल की ओर चले गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,
घटना के बाद किसी तरह मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी वन अमला को दी,जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल ईलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले आए, लेकिन उसकी हालत को देख डाॅक्टरों ने उसे मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया है,
दूसरी घटना भी घरघोड़ा रेंज के बटुराकछार के जंगल की बतायी जा रही है जिसमें कमतरा का रहने वाला भगत राम कवंर 45 साल बुधवार की शाम को मछली पकड़कर बटुराकछार के जंगल से लौट रहा था तभी उसी हाथी से उसका सामना हो गया,
ऐसे में हाथी ने उस पर भी हमला कर दिया ग्रामीण ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी,इसके बाद मामले की सूचना वन अमला को दी गई वनकर्मियों ने उसे ईलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है,