होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़ – दो बाईक में जबरदस्त भिड़ंत,हादसे में एक की मौत तो दो हुए गंभीर रूप घायल……..

163

ब्रेकिंग रायगढ़ – दो बाईक में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक कि मौत दो गंभीर रूप घायल, घरघोड़ा रायगढ़ रोड में पावर ग्रिड के आगे भालूमार नर्सरी के बीच की घटना, राहगीरों कि सुचना पर 112 ने घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया, घरघोड़ा पुलिस मामले की जाचं में जुटी,

मिली जानकारी के अनुसार हीरो कि पैशन बाईक में सवार रायगढ़ निवासी नन्द किशोर पैंकरा निवासी और CD डिलक्स में सवार मनोज कुमार राठिया उम्र 24 वर्ष पतरापाली के साथ सवार लक्ष्मी नारायण पतरापाली की बाईक आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई,

घटना के बाद दोनों बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे,जिन्हें देखकर राहगीरों ने इसकी सुचना डायल112 को दी, सूचना पर पहुची डायल112 ने घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ प्रारम्भिक जाचं में डॉ ने मनोज राठिया पिता सूरज राठिया उम्र 24 पतरापाली को मृत घोषित कर दिया वही बाकि घायलों का उपचार जारी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें