रायगढ़ / रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल ने शराबी आरक्षक को निलंबित कर दिया है,आपको बता दे कि एसपी दिब्यांग पटेल द्वारा धरमजयगढ़ थाना के वार्षिक निरीक्षण दौरान आर 909 तिरिथ राम राठिया थाना धरमजयगढ़ का शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर से चेक कराया गया,
जिस पर आरक्षक द्वारा शराब का सेवन करना पाया गया,उक्त आरक्षक के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट 2002 के तहत कार्यवाही किया गया है,पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रथम दृष्टया अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य आचरण प्रदर्शित करने के लिए आर0 909 तिरिथ राम राठिया थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है,
उक्त अवधि में आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र रायगढ़ रहेगा,निलंबन अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के ऐसे कार्यवाही से पुलिस महकमे में कार्य के लापरवाही पूर्वक कार्य करने वालों के लिये सिख होगा और जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे,