होम Chhattisgarh रायगढ़

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर डांडिया में आज अपना हुनर दिखायेगा छैला समूह……

53

रायगढ़ / सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा क्वांर नवरात्रि में आज 9 अक्टूबर को शहर के होटल अंश में डांडिया कम्पटीशन होगा,इस बार गुजरात के छैला समूह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जो मां अम्बे की भक्ति में डूबे प्रतिभागियों को डांडिया कराएंगे,

दरअसल क्लब फाउंडर पुरुषोत्तम अग्रवाल, चेयरमैन कल्पेश पटेल ने बताया कि इस मर्तबे डांडिया कार्यक्रम में ग्रेटर डांडिया में हिस्सा लेने प्रतिभागियों में जजेस द्वारा बेस्ट ग्रुप, कपल, डांडिया किंग क्वीन, प्रिंस, प्रिंसेस, बेस्ट मेल फीमेल पुरस्कार के साथ गिफ्ट हैम्पर भी दिए जाएंगे,

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ के मेम्बर्स सालभर सेवा कार्य, मेडिकल, पर्यावरण, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम कराते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़े रहते हैं,वहीं, नवरात्रि में डांडिया नृत्य कराने की पहल भी होती है, पहले केवल गुजरात में ही पारंपरिक डांडिया कार्यक्रम होते थे, मगर इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देख अब रायगढ़ में भी डांडिया कम्पटीशन होने लगे हैं,

होटल अंश में आयोजित ग्रेटर डांडिया में आधा घंटे पहले तक कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकता हैं, इसके लिए 500/- रुपए का एंट्री पास है,कार्यक्रम स्थल में पहले रोज माता की पूजा होगी, फिर गरबा शुरू होगा बताया यह भी गया इस बरस ग्रेटर डांडिया कार्यक्रम 5 से 6 लाख में होगा इसके लिए 1200 पासेस भी बनाए गए हैं, ताकि लोगों को बैठक से लेकर आयोजन बेहतर हो सके,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें