होम Chhattisgarh रायगढ़

अवैध कबाड़ कारोबार पर रायगढ़ पुलिस की तिरछी नजर,शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से10 गाड़ी कबाड़ जप्त….

60

रायगढ़ /अवैध कबाड़ कारोबार पर रायगढ़ पुलिस की तिरछी नजर,शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से10 गाड़ी कबाड़ जप्त,दरअसल रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ का कारोबार बहुत दिनों से फल फूल रहा था,जिसपर कोई ध्यान न देते हुए कोई कार्यवाही नहीं हो रही रही थी,जिसके चलते इस धंधे में लिप्त लोगो के हौसले इतने बुलंद हो गए थें कि वो सरकारी संपत्ति को भी अपने उदार में समां ले रहें थे,जिससे परेशान होकर इसकी शिकायत खुद नगर निगम के महापौर ने प्रशासन से की थी,

धन्य हो रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक का जिसने इस कबाड़ की तरफ भी ध्यान दिया है, क्योंकि बहुत दिनों बाद कबाड़ पर कार्यवाही की गई है,वही जब पुलिस की टीम कार्यवाही इस कबाड़ के ठिकाने पर पहुची, तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए,

क्योंकि इस गोदाम के अंदर कबाड़ को तौलने के लिए तौल कांटा भी लगाया गया था, जिससे कबाड़ की बात कानो कान किसी तक न पहुचे और इस गोदाम की चार दिवारी के अंदर पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ उड़ीसा के कबाड़ भी इस गोदाम में ला कर रायगढ़ के उद्योगों में खपाया जाता था,

जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर गडउमरिया क्षेत्र में नाजिर के कबाड़ गोदाम में पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई और कबाड़ इतना अधिक था कि देर रात तक कबाड़ को जप्ती की कार्यवाही चलती रही, वही विशश्वस्त सूत्रों की माने तो समाचार लिखे जाने तक कबाड़ी के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नही किया जा सका है, कही ऐसा तो नही की कबाड़ी के द्वारा इतने अधिक कबाड़ के कागजात बनाने का कुछ जुगाड़ लगाया जा रहा होगा, क्योंकि पुलिस के सामने कुछ तो दस्तावेज पेश करना ही पड़ेगा..???

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें