होम Chhattisgarh रायगढ़

रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाया जाएगा साइबर जागरूकता पखवाड़ा……..

62

रायगढ़ / प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसी तारतम्य में, रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा मनाए जाने की तैयारी की जा रही है,आज पुलिस कंट्रोल रूम, रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक पटेल द्वारा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया,

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और साइबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय की पहल पर इस अभियान से रायगढ़ जिले के समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ अन्य संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है जिससे आम जनता के बीच साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध हो और लोगों को जागरूक किया जा सके।

रायगढ़ के पुलिस कंट्रोल रूमें आयोजित इस साइबर सुरक्षा अभियान से पहले पुलिस अधीक्षक ने शहर में रोजाना चलने वाले सौ से अधिक आटो के उपर साइबर ठगी से बचाव वाले पोस्टर लगाकर हरी झंडी दिखाई। दरअसल लगातार चल रहे साइबर ठगी को रोकने के लिये रायगढ़ पुलिस ने अपने तरह का एक जन जागरूक अभियान शुरू किया है जिससे जनता में जागरूकता आये और नये-नये साइबर ठगी से बचा जा सके,

रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित साइबर सुरक्षा अभियान में विभिन्न समाजसेवी संगठनों के अलावा सोशल मीडियो से जुड़े लोगों के बीच पुलिस अधीक्षक ने इसे एक जरूरी अभियान बताते हुए कहा कि जनता के बीच संदेश देने के लिये इस तरह के प्रयास शुरू किये गए हैं उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी को रोकने के लिये साइबर सुरक्षा के तहत जानकारी जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इसके लिये 15 दिनों तक चलने वाले अभियान को शुरू किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें