होम Chhattisgarh बलरामपुर

राजेश ज्वेलर्स डकैती के मामले में बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,डकैती कांड का मास्टर माइंड अपनी गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्य गिरफ्तार…….

43

बलरामपुर /बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने मामले में संलिप्त झारखंड के नामी अंतरराज्यीय बुकी गिरोह के मास्टर माइंड व उसकी गर्लफ्रेंड,भाई व मामा समेत 6 सदस्यों को दिल्ली, चंडीगढ़ व बिहार से गिरफ्तार किया है,जबकि 2 डकैत अभी भी फरार हैं,

पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर बलरामपुर पहुंची है यहां मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है, डकैती कांड का मास्टर माइंड मोनू सोनी को बताया जा रहा था लेकिन उसका बड़ा भाई सोनू वारदात का सरगना निकला,

आपको बता दें कि जिले के रामानुजगंज निवासी भाजपा पार्षद राजेश सोनी का राजेश ज्वेलर्स दुकान स्थित है, यहां 11 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिस्टल व कट्टा लेकर 3 युवक घुसे और दुकान में घुसते ही एक युवक ने काउंटर पर बैठे संचालक राजेश सोनी को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया और मारपीट शुरु कर दी,

इस दौरान उसने उनके सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर घायल कर दिया था,इस दौरान उनका एक कर्मचारी व ग्राहक पति-पत्नी भी मौजूद थे,उन्हें किनारे कर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ के सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए कैश लेकर झारखंड की ओर फरार हो गए थे,इस दौरान बाइक पर 2 अन्य साथी भी दुकान के बाहर खड़े थे वे भी भाग निकले थे,

दुकान संचालक ने 2 करोड़ 85 लाख रुपए का जेवर व 7 लाख कैश लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,इस मामले में पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 309 (6) बीएमएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, इस मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद झारखंड के बुकिया गैंग के मास्टर माइंड व उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती किया गया अधिकांश सोना व कैश बरामद कर लिया है,

एसपी ने बताया कि 11 सितंबर की दोपहर प्लान के मुताबिक आरोपी मोनू सोनी उर्फ बुकी अपने 4 अन्य साथियों के साथ रामानुजगंज पहुंचा,राजेश ज्वेलर्स में मोनू सोनी, राहुल कुमार मेहता व एक अन्य पिस्टल लेकर घुसे थे,लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बाइक से बरवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे,

यहां पहले से गैंग का सरगना सोनू सोनी व डब्लू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे,यहां सभी ने लूटी गई सोने की ज्वेलरी व कैश का बंटवारा किया,यहां से अपना हिस्सा लेकर आरोपी राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान पटना चले गए, बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास से सोनू, मोनू अपने मामा अरविंद सोनी उर्फ आनंद से मिले,

यहां उन्होंने कुछ सोने को गला अपने गृहग्राम चैनपुर ले गए और जमीन में गाड़ दिया था,कुछ सोने को मामा अरविंद के माध्यम से बेचकर 5 लाख 80 हजार रुपए सोनू ने अपनी गर्लफें्रड चंडीगढ़ मोहाली निवासी अंजनी एक्का के खाते में डाल दिया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें