होम Chhattisgarh गरियाबंद

दूसरी बार संबंध बनाने से इंकार करने पर पति ने गला दबाकर कर दी हत्या…..

244

 गरियाबंद/दूसरी बार संबंध बनाने से इंकार करने पर पति ने गला दबाकर कर दी हत्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का हत्याकांड का खुसा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है,पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है,दरअसल बीते 28 सितंबर को जिले में छुरा थाना क्षेत्र के कसेकेरा गांव में अपने ही बेडरूम में आंगनबाड़ी कार्यकता 32 वर्षीय खेम बाई का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था,

मायके वाले की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की तो चौकाने वाला कारण सामने आया यहाँ मृतिका का पति गोबिंद ध्रुव ही पत्नी का हत्यारा निकला,घटना स्थल की फोरेंसिक जांच और परस्थिति जन्य साक्ष्य पति को ही आरोपी होने की ओर इशारा कर रहा था,पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और बताया कि उसने ही गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या की है,

आरोपी पति ने बताया कि रात में सोने के समय दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया लेकिन कुछ देर बाद उसकी दोबारा इच्छा जागृत होने पर उसने दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की जिस पर पत्नी मना करती रही और इसी बीच पत्नी ने हाथों से मारकर गुप्तांग में चोट पहुचा दिया जिससे हवस के आतुर पति का गुस्सा दोगुना बढ़ गया और उसने अपना आप खो दिया और पत्नी का गर्दन अपने हाथों से दबाकर उसकी जान ले ली, फिल्हाप पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें