होम Chhattisgarh सक्ती

बड़ी खबर-यहाँ पकड़ा गया स्टेट बैंक की नकली शाखा,पुलिस टीम के साथ पहुचें बैंक अधिकारी…..

79

सक्ती/ सक्ती जिले में मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा में नकली स्टेट बैंक शाखा खुलने का अनोखा मामला सामने आया है, यहाँ ग्राम छपोरा में वैभवी काम्प्लेक्स में स्टेट बैंक की नकली शाखा खोला गया, जिसकी शिकायत एसबीआई के अधिकारियों ने मालखरौदा पुलिस से की,

शिकायत के बाद मौके पर पुलिस एवम प्रशासन की टीम जांच करने पहुचीं है, यहाँ पूरे सेट अप के साथ फर्जी शाखा खोला गया था, वही जाचं के दौरान शाखा में पांच कर्मचारी उपस्थित मिले,जिन्हें इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किया गया था, इधर पुलिस के आने की खबर लगते ही कथित बैंक मैनेजर मौके से फरार होने में सफल हो गया है,फ़िलहाल पुलिस की जाचं जारी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें