होम Chhattisgarh सक्ती

बच्चों को ट्रेन से अपहरण करनेवाले गैंग के पांच आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार,डोमाडीह हसौद निवासी बच्चे का उत्कल एक्सप्रेस से किया था अपहरण…….

134

सक्ती/ बच्चों को ट्रेन से अपहरण करनेवाले गैंग के पांच आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिले के डोमाडीह हसौद निवासी बच्चे का उत्कल एक्सप्रेस से किया था अपहरण,मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ती में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बालक के अपहरण काण्ड की खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केवट द्वारा थाना हसौद में सूचना दी गयी,

कि उनका सोलह वर्षीय छोटा बेटा अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ विगत दिवस 15 सितम्बर को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था,रास्ते में मेरठ से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े थे, जो सकौती स्टेशन में गाड़ी धीमी होने से सूचक के नाबालिग छोटे बेटे को जबरदस्ती ट्रेन से उतारकर अपहरण कर अपने साथ ले गये,

मामले में बड़े बेटे जयसिंग केवट का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था,जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जयश्री केंवट के दूरभाष पर संपर्क कर स्वयं मामले का विवरण जाना,

अब तक मेरठ में एफआईआर ना होने बताये जाने पर स्वयं संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर तत्काल टीम गठित कर परिजनों के साथ मेरठ उत्तरप्रदेश रवाना किया गया,साथ ही घटनास्थल मेरठ क्षेत्र का होने पर भी गुम बालक के परिजनों को स्वयं थाना बुलाकर धारा 137(2) , 3(5) भारतीय न्याय सहिता में जीरो / शून्य पे एफआईआर कर पुलिस अधीक्षक द्वारा जीआरपी यूपी के प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर जीरो फिर जीआरपी गाजियाबाद के मेल आईडी पे भेजा गया,

जिस पर संज्ञान लेते हुये उनके द्वारा जीरो एफआईआर पर से अपराध पंक्तिबद्ध किया गया,पुलिस अधीक्षक सक्ती गुम बालक को ढूंढने हेतु निरंतर एसपी मेरठ के संपर्क में रहे जिन्होंने पूरा सहयोग किया, सक्ती पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मेरठ सिटी जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपहृत तथा आरोपियों की पतासाज़ी के लिये योजना बनायी गई,

पतासाजी के क्रम में घटनास्थल के आसपास के लगभग एक सौ किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, घटना के प्रत्यक्षदर्शी जयश्री केंवट को स्टेशन में आरोपियों, संदेहियों की पहचान हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ में रखा गया,जिसके द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी रोहित सिंह की पहचान कर ली गई, जिसको तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,

पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपी गौरव सिंह , सिद्धार्थ चौधरी एवं शिवम राणा को पृथक से घेराबंदी करके पकड़ा गया तथा आरोपियों की निशान देही पर गौराला थाना पुलिस की मदद से ग्राम खेड़ीटप्पा मे आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को 25 सितम्बर को बरामद कर लिया गया,

मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में अपराध क्रमांक 48/24 दर्ज कर धारा-137(2) , 3(5) , 111 , 140(4) , 145 , 146 बीएनएस के तहत आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें