होम मध्यप्रदेश

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार–

44

मध्यप्रदेश / शहडोल जिले में नाबालिग बच्चियों को शादी का झांसा देकर दुराचार के लगातार मामले सामने आ रहे है,ताजा मामला शहडोल जिला मुख्यलाय से सामने आया है जहा एक राज मिस्त्री का काम करने आया एक युवक सदाब अली ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया,

जब नाबालिग प्रेग्नेंट हुई तो परिजनों को मामले की जानकारी लगी,इसके बाद नाबालिग के साथ थाने जाकर परिजनों ने शिकायत की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, दरअसल, कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 16 साल की किशोरी के घर की मरम्मत करने आए राज मिस्त्री का काम करने वाला 20 वर्षीय युवक सदाब अली उर्फ सदाब अंसारी पिता नवाब अली निवासी पुरानी बस्ती, की काम के दौरान किशोरी से मुलाकात हुई,

इसी दौरान युवक ने अपना जाल बिछाया और किशोरी को अपने प्यार में फंसाया,जब नाबालिग के माता पिता काम पर चले जाते तो मौके का फायदा उठाकर किशोरी को लुभावने आफर देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा,इस दौरान किशोरी प्रेग्नेंट हो गई, तो युवती के शारीरिक बदलाव को देख परिजनों को शंका हुई,

पूछताछ में चौंकाने वाले वाक्या सामने आया तो युवती ने पूरी घटना क्रम परिजनों को बताया,जिस परिजनों ने युवती के साथ कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की,पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले राज मिस्त्री के खिलाफ दुष्कर्म की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की है,

मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुराचार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें