होम राष्ट्रीय

महालक्ष्मी हत्या मामले में बड़ा खुलासा,महालक्ष्मी के व्यवहार से तंग आकर साथी ने दिया था घटना को अंजाम….

100

नई दिल्ली /बेंगलुरु शहर में एक दिल दहला देने वाला अपराध हुआ है,यहां एक 26 साल की महिला महालक्ष्मी की हत्या कर उसके शरीर को 59 टुकड़ों में काट दिया और उन टुकड़ों को एक फ्रिज में रख दिया,संदिग्ध हत्यारे ने अपनी मौत से पहले लिखे नोट में इसकी जानकारी मिली है,

उसने यह क्रूर अपराध इसलिए किया क्योंकि वह महालक्ष्मी के व्यवहार से तंग आ चुका था,पुलिस ने पीड़िता महालक्ष्मी के सहकर्मी मुक्ति रंजन रॉय का लिखा सुसाइड नोट बरामद कर लिया है,इस नोट में उसने बेंगलुरु शहर को हिला देने वाले भयानक अपराध को कबूल किया है,सूत्रों की माने तो सुसाइड नोट उसकी डायरी में लिखा गया था, आरोपी ने अपनी डायरी में लिखा था, मैंने 3 सितंबर को अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की हत्या कर दी है,

उसने नोट में यह भी लिखा कि वह उसके घर गया था और उसकी 3 सितंबर को हत्या कर दी,उसने कहा था “मैं उसके व्यवहार से तंग आ चुका था,मैंने निजी मामलों को लेकर उससे झगड़ा किया और महालक्ष्मी ने मुझ पर हमला किया,उसके कृत्य से क्रोधित होकर मैंने उसे मार डाला,

” डायरी में उसने लिखा, “उसकी हत्या करने के बाद मैंने उसके शरीर के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया।” पुलिस, हत्यारे मुक्ति रंजन रॉय के बारे में जानकारी जुटा रही थी, तभी उसे यह नोट मिला,रॉय ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,

वह ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला था,पुलिस सूत्रों ने बताया, “संदिग्ध हत्यारा बुधवार को पांडी गांव पहुंचा था और घर पर ही रुका था,वह दोपहिया वाहन पर घर से निकला था, स्थानीय लोगों को उसका शव मिला,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें