होम Chhattisgarh रायगढ़

अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या,पुलिस टीम मौके पर कर रही मामले की जाचं–

317

रायगढ़ /रायगढ़ शहर के शांत फिजाओं में आज अचानक से उस समय उबाल आ गई जब लोगों को पता चला कि बीच शहर में एक अधेड़ की रात में घर के भीतर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है, दरअसल जुटमील थाना क्षेत्र में बाजीराव महरापारा निवासी रमेश तिवारी उर्फ बब्बू (50 वर्ष) की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई, 


मिली जानकारी के अनुसार मृतक रमेश तिवारी उर्फ बब्बू जो अपनी पत्नी की मृत्यु और बेटियों की शादी के बाद घर में अकेले रहते थे, आज सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो अनहोनी की आशंका में एक महिला ने परिचित को बुलाकर बाउंड्री के भीतर झांकने के लिए कहा, अंदर का दृश्य देखकर लोग सन्न रह गए क्योंकि घर के अन्दर रमेश तिवारी का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था,


इधर हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जूटमिल पुलिस को दी, पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम, और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी और स्निफर डॉग ‘रूबी’ की मदद ली जा रही है,


घटनास्थल से सुराग ढूंढते हुए रूबी कयाघाट स्थित एक घर तक पहुंची है, जिससे मामले में बड़ा सुराग मिलने की उम्मीद है,अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या का संबंध पैसों के लेनदेन या पुरानी रंजिश से हो सकता है,फ़िलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर सघन जाचं कर रही है, 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें