होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग-हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गया था युवक…….

48

रायगढ़ / हाथी के हमले से युवक की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,धरमजगढ़ थाना क्षेत्र के बांकारुमा की घटना, भारतमाला सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में लगा था युवक, अचानक हाथी के आ जाने से हुई घटना, पुलिस व वन अमला मामले की जांच में जुटी,

मिली जानकारी के अनुसार जिले में धरमजयगढ़ के सोहनपुर निवासी मृतक शिव राठिया अपने साथियों के साथ भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गया था,लगभग 2 बजे अपना काम खत्म करके घर जाते समय सिसरिंगा में लालमाटी के पास अचानक हाथी से आमना-सामना हो गया,

अचानक भीमकाय हांथी को देख सभी भागने लगे तभी भागने के दौरान शिव कुमार को हाथी ने लिया अपने चपेट में ले लिया,जिससे शिव कुमार बुरी तरह से घायल हो गया,इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा घायल शिव राठिया को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,फ़िलहाल वन विभाग जाँच में जुट गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें