जशपुर / अगर कोई महिला वर्ग के साथ कोई दैहिक शोषण की घटना को अंजाम दे तो बवाल मच जाता है, वहीं किसी किसी युवक के साथ महिला द्वारा किया गया दैहिक शोषण सभी समाज मे आसानी से स्वीकार नही हो पाता, लेकिन समय-समय पर ऐसे हैरान करने वाले मामले सामने आ ही जाते है,
जहां किसी महिला द्वारा किसी किशोर अथवा पुरूष वर्ग के साथ दैहिक शोषण की घटना को अंजाम दिया गया हो, ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आया है, जहां 16 वर्षीय किशोर को एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फांस कर उसे घर से भगा ले गई और उसका दैहिक शोषण किया, पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय शादीशुदा महिला 16 वर्षीय नाबलिग लड़के को अपने साथ बहला फुसलाकर हरियाणा ले गई थी, जहां हरियाणा के जिंद में एक कमरा किराया में लेकर किशोर को रखी थी, जहां महिला नाबालिग लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाया करती थी, बताया जा रहा है नाबालिग लड़के की दोस्ती महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद महिला लड़के से नजदीकी बढाती गई, और नाबालिग लड़के का दैहिक शोषण करने लगी,
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबलिग किशोर के पिता ने 27 अगस्त को अपने बेटे के लापता होने का मामला थाने में दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि उसका बेटा फ़ुटबाल मैच देखने को घर से निकला था जिसके बाद वो घर नहीं आया,आसपास लोगों और रिश्तेदारों से पता किए लेकिन उसका कोई पता नहीं चला,
वहीं कुनकुरी पुलिस 18 सितम्बर को हरियाणा से 25 साल की विवाहित महिला को गिरफ्तार कर लाई है, पुलिस ने महिला से अपह्त बालक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है,महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताई कि वो अपने साथ यहां से गांव के ही एक 16 साल के किशोर को भगाकर 1600 किलोमीटर दूर हरियाणा ले गई और किराए के मकान में रखकर उनके साथ संबंध बनाई,