होम Chhattisgarh कोरबा

संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,पुलिस कर रही मामले की जाचं–

101

कोरबा / कोरबा जिले में एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका अब लाइव वीडियो भी सामने आया है, वहीं मामले में परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है,आपको बता दें कि दोनों ने चोरी चुपके शादी भी कर ली थी ये पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र के परसदा गांव का है,

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित मौहारी गांव निवासी शिवम जायसवाल पाली के परसदा गांव में मामा के घर पर रहता था और उसने 5 सितंबर 2024 को दोस्तों के साथ रस्सी खरीदी घर आकर फांसी का फंदा बनाया और उसका फोटो दोस्तों को भेजा था,

तब उसका एक दोस्त घर आया और समझाइश देकर साथ में सो गया,इसी दौरान रात में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, साथ में रुके दोस्त ने जब यह नजारा देखा तो वहां भाग खड़ा हुआ इसमें दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध है,

बताया जा रहा है कि, शिवम परसदा गांव में अपने मामा की हार्डवेयर की दुकान चलाता था,तभी गांव के ही किसी जायसवाल लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था,धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे, पिछले डेढ साल से दोनों रिलेशनशिप में थे, दोनों के परिवार को इसकी जानकारी भी थी, शिवम ने अपने परिजन से शादी करने की बात भी कही थी,लेकिन उन्होंने अभी घर में बड़े भाई-बहन होने का हवाला दिया और बाद में शादी करने की बात कही,

परिजनों का आरोप है कि लड़की और परिवार ने शिवम को आत्महत्या के लिए उकसाया,यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मजबूर किया, इसलिए उसने फांसी लगाई है,पुलिस को उसके फोन की भी जांच करने की जरूरत है,परिजनों ने कहा कि, हम जल्द उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे,उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे,

शिवम ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें खुद की मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी है, लेकिन परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी के दबाव में आकर उसने सुसाइड नोट लिखा है,वो काफी होनहार लड़का था, बिना किसी दबाव के ऐसा कर ही नहीं सकता है,

वही मामले के विवेचक और पाली थाना पुलिस का कहना है कि, प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है, उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है,परिजन अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में व्यस्थ थे,अब आकर शिकायत करेंगे तो आगे कार्रवाई की जाएगी,लड़की का नाम आया है उससे भी पूछताछ की जाएगी फिलहाल मामले की जांच जारी है,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें