रायगढ़ / खरसिया पुलिस ने ग्राम भेलवाड़ीह में जुआ खेलने के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 10,050/- रुपये की नकदी व 52 पत्तों की ताश की गड्डी जप्त की,यह कार्रवाई थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई,


दरअसल दोपहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भेलवाड़ीह स्थित पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं,सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया हालांकि, कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए,

पकड़े गए आरोपियों के नाम- शहीदुल शेख (पिता तहजीब आलम शेख, उम्र 21 वर्ष, निवासी यदुमदन नगर टिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर) अनिल राठौर (पिता सेतराम राठौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी सपीदा) राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल (पिता प्रेमचंद अग्रवाल, उम्र 46 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी, खरसिया) छबि लाल यादव (पिता चमार सिंह यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया, खरसिया) लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल (पिता कन्हैया लाल जायसवाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी महुआपाली, सेंट जॉन स्कूल के पास, खरसिया) मौके पर इन आरोपियों के कब्जे से 10,050/- रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जप्त की गई,

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है, इस छापेमारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, अशोक, रमेश, और राम भजन शामिल थे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें