होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

गुस्साए किसानों का अनोखा प्रदर्शन-नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में छोड़ी आवारा मवेशी और मुख्य गेट पर जड़ा ताला….

41

सारंगढ़/बिलाईगढ़ / सारंगढ़/बिलाईगढ़ जिले में सरिया नगर पंचायत से एक बड़ी खबर आ रही है,यहाँ किसानों ने नगर पंचायत सरिया सीएमो से नाराजगी जाहिर करते हुए शहर के आवारा पशुओं को नगर पंचायत कार्यलय के प्रांगण में छोड़कर मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए,

किसानों ने बताया कि लगभग एक महीने से सीएमओ नगर पंचायत को आवेदन दे चुके हैं कि आवारा मवेशी हमारे फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसकी व्यवस्था की जाए वहीं किसानों ने यह भी बताया कि 7 दिन पहले तहसीलदार और सीएमओ को मौखिक जनकारी एक बार फिर दे चुके हैं,

उनकी अनदेखी से पीड़ित होकर हम लोग शहर के आवारा पशुओं को नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में छोड़कर मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हैं, किसानों ने यह भी कहा कि सीएमओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मौखिक आश्वासन देकर कहीं चले गए अब सवाल खड़ा यह होता है कि बेचारे किसान जो खून पसीना एक कर खेती किसानी करते हैं,

यही नहीं जबकि खेती किसानी करने में काफी पैसा खर्च होता है, उनकी फसल की बर्बादी का आखिर कौन ध्यान देगा क्या नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों का कोई भी दायित्व नहीं बनता एक तरफ किसानों के हित के लिए तरह-तरह की सरकारी योजना ला रही है, वही सरिया के जनप्रतिनिधियों ने सरकार के किए कराए पर पानी फेर रहे हैं, इसका जबाब देही कौन–???????

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें