रायगढ़/अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तर, कोतरारोड़ पुलिस ने की कार्यवाही, दरअसल एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतरारोड़ थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम कांटाहरदी में अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की,पुलिस ने गांव में कई संदेहियों के घर पर छापेमारी की, जिसमें 03 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया,
1) आरोपी विजय जायसवाल (उम्र 27 वर्ष) के कब्जे से दो 5-5 लीटर क्षमता की जरिकेन में भरी 10 लीटर और एक 2 लीटर क्षमता की प्लास्टिक बॉटल में 2 लीटर महुआ शराब, कुल 12 लीटर महुआ शराब, अनुमानित कीमत: 1,200/-
(2) आरोपी नरेश्वर सिदार (उम्र 50 वर्ष) से एक 5 लीटर जरिकेन और 2 लीटर क्षमता की पेप्सी बॉटल में कुल 7 लीटर महुआ शराब, अनुमानित कीमत: 700/-
(3) आरोपिया श्रीमती पुष्पा सिदार (उम्र 34 वर्ष) से तीन 5-5 लीटर की जरिकेन, एक 2 लीटर की प्लास्टिक बॉटल, और एक 1 लीटर क्षमता वाली बिसलेरी बॉटल में 18 लीटर महुआ शराब, अनुमानित कीमत: 1,800/-
इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 37 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3,700/- है,बरामद की गई शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया,सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2, 59-क के तहत मामला दर्ज किया गया है,
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंकर कालो, आरक्षक चंद्रेश पांडे, मनोज जोल्हे और महिला आरक्षक सुकरिता कर्ष शामिल थी,पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस दिशा में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, कोतरारोड़ पुलिस जनता से अपील करती है कि वे अवैध शराब की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके,