होम Chhattisgarh रायगढ़

परिजनों की तलाश में पुलिस,दो दिनों से मरच्युरी में है लावारिस शव,पहचान के लिए अपील…….

35

रायगढ़ /रायगढ़ शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी स्थित अमली तालाब में बीते 14 सितंबर, शनिवार को एक अज्ञात महिला की लावारिस लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,महिला की उम्र लगभग 35-40 वर्ष बताई जा रही है, जिसने लाल रंग की सलवार और गोल्डन-सिल्वर प्रिंटेड कुर्ता पहन रखा है,कोतरा रोड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएच अस्पताल के मरच्युरी में रखा है और महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है,

पुलिस के अनुसार, महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, और यदि 72 घंटों के भीतर कोई पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार शव को दफनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी,

कोतरा रोड थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी या गुमशुदगी की रिपोर्ट हो, तो वे तुरंत कोतरा रोड थाना के मोबाइल नंबर 7000159080 या 7582093383 पर संपर्क करें, यदि कोई जानकारी नहीं मिलती है, तो नियमानुसार लाश का कफन-दफन कर दिया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें