होम Chhattisgarh रायगढ़

हाईवे 49 पर फिर हुआ सड़क हादसा,पलगड़ा घाटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार को कुचला मौके पर हुई मौत..

77

रायगढ़ /हाईवे 49 पर फिर हुआ सड़क हादसा,पलगड़ा घाटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार को कुचला मौके पर हुई मौत, आयेदिन हो रहें सड़क हादसों से आजिज हुए रायगढ़ अब ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर यहाँ गलती किससे हो रही है -?? जिसके चलते आये दिन किसी न किसी के घर का चिराग असमय बुझ जा रहा है…..

सड़क हादसे के इस कड़ी में आज सुबह सवेरे फिर एक घर का चिराग असमय बुझ गया, मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के पलगड़ा घाट के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर (CG12-AU-3021) ने मोटरसाइकिल (CG13-AY-4843) पर सवार राघवेंद्र चौधरी पलगड़ा निवासी को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,

ग्रामीणों के के अनुसार राघवेंद्र किसी घरेलु काम से अपनी बाइक पर गाव से निकलकर जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि राघवेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया,वही मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,

घटना के बाद दर्द से तड़प रहे राघवेन्द्र को लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास कर ही रहे थे पर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है,स्थानीय लोगों का कहना है कि पलगड़ा घाट का यह स्थान मोड़ होने के कारण यहाँ लगातार दुर्घटनाओं का आशंका बना रहता है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें