रायगढ़ / रायगढ़ जिले में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडूमकेला में तालाब में युवक के डूबने से मौत हो गई है, ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार कुडूमकेला में कल देर शाम को गणेश विसर्जन करने गये थे, उसी दौरान अमित महंत पिता खिलन दास ऊर्फ मिनगइहा उम्र लगभग 24 वर्ष कि तालाब में डूबने से मौत हो गई है,
मृतक अमित महंत गणेश विसर्जन के लिये तालाब में उतरा था तालाब गहरा होने के कारण अंदर डूब गया, जिसकी बाद ग्रामीणों और साथियो ने अमित को बहुत ढूंढने का प्रयास किया था, परन्तु अमित नहीं मिला,वही आज सुबह परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तालाब में अमित को ढूंढने पर अमित का शव मिला,
शव मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में शोक कि लहर दौड़ गई है,इधर घटना कि जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है,सूचना पर पहुची पुलिस ने अपनी जाच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा है पुलिस अब आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।