होम Chhattisgarh रायगढ़

 30 साल बाद भारत में हुई वापसी और लम्बे समय बाद चक्रधर समारोह में पहली प्रस्तुति रहेगी यादगार-मीनाक्षी शेषाद्री

35

रायगढ़/मशहूर सिने तारिका मीनाक्षी शेषाद्री चक्रधर समारोह में भरतनाट्यम पेश करने जा रही हैं, बुधवार को रायगढ़ पहुंचकर उन्होंने प्रेस से बातचीत की,इस दौरान मीनाक्षी शेषाद्री ने कहा कि सितंबर 2024 उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरे 30 सालों के बाद उनकी अमेरिका से भारत में वापसी हो रही है और उनका पहला कार्यक्रम रायगढ़ के चक्रधर समारोह में होने जा रहा है,

यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है,उन्होंने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियां के चलते हुए वे यूएस में शिफ्ट हो गई थीं, जहां वे डांसिंग स्कूल चला रही हैं,सात समंदर पार भी लोग हिंदुस्तान से ज्यादा हिंदुस्तानी कल्चर को मानते हैं, क्योंकि वो अपने देश से दूर हैं,

भारतीय संगीत ही अपने देश से जुड़ने का एक जरिया है,उन्होंने कहा कि इतने लंबे गैप के बाद अब फिर से वह इंडिया वापसी कर रही है,साल के अंत तक उनकी बहुत सी फिल्मों, सीरीज की अनाउंसमेंट आने वाली है, दामिनी के नाम से मशहूर मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं की दामिनी एक ऐसा किरदार थी जिसने समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी,

आज भी देश में महिलाओं के खिलाफ कोलकाता मेडिकल कालेज जैसे अपराध हो रहे हैं इसे कैसे रोका जाए यह चिंता का विषय है, काश वो दामिनी के किरदार की तरह इस काबिल होती की इन अपराधों को रोक सकती,पता नहीं सतयुग कब आएगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें