रायगढ़ / रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह की अगली कड़ी मेंरामलीला मैदान में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा बल एवं शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान एवं राजा चक्रधर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, 


कार्यक्रम में मैट की पूजा-अर्चना की गई,सीईओ जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त,सुनील चंद्रवंशी ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाया एवं उनसे संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी, प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया,


पहली प्रतियोगिता धमतरी के भावेश कुर्रे और रायगढ़ के अमन के बीच हुई जिसमें भावेश को जीत हासिल हुई, गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें