रायगढ़/चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देने हेतु रायगढ़ पहुंचीं प्रख्यात अदाकारा एवं शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी का जिंदल स्टील एंड पॉवर प्रबंधन द्वारा ओपी जिंदल एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। वे जेएसपी के विशेष विमान से शनिवार सुबह रायगढ़ पहुंचीं। एयरपोर्ट पर जेएसपी के कार्यपालन निदेशक पीके बीजू नायर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।