होम राष्ट्रीय

वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुई पत्थरबाजी,ट्रेन के C5 की खिड़की के शीशा हुआ क्षतिग्रस्त……….

45

नई दिल्ली / लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर फिर पत्थरबाजी हुई है यहाँ एक अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की है, यह घटना वाराणसी के आसपास बुधवार रात हुई है रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8.15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया,

इंडियन रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन नंबर 22346 पर पत्थरबाजी की गई है. ट्रेन लखनऊ से पटना जा रही थी,बनारस और काशी के बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर फेंका गया, पत्थरबाजी की घटना रात करीब 20:15 बजे की है,

मामला सामने आने के बाद RPF ने कार्रवाई की है.बनारस एवं काशी के RPF स्टाफ द्वारा घटनास्थल की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है,आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आउट पोस्ट काशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है,

इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर के द्वारा की जा रही है,लोकल इनपुट जुटाए जा रहे हैं और वंदे भारत में लगे कैमरे को चेक करने की कोशिश की जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें