रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में आयोजित “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2024” में राज्यपाल रमेन डेका के साथ सम्मिलित हुए। समारोह में 52 शिक्षकों को राज्यपाल शिक्षक सम्मान और 3 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया,
शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं,वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,आशा है कि श्रद्धेय डॉ. राधाकृष्णन जी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में सभी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे,आगे सीएम ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को पुनः शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,