जांजगीर चाम्पा / जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेंऊ रसौटा मुख्य मार्ग पर 66 हजार केवी हाई टेंशन तार पर एक युवक के चढ़ गया है जो तार पर बैठकर झूल रहा है, फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस डायल 112 की टीम पहुंची है,
जिसे पुलिस हर तरीके से युवक को उतारने का प्रयास कर रहे है,फिलहाल गनीमत यह है कि उक्त हाईटेंशन तार में विद्युत का प्रवाह बन्द है, इधर युवक टावर पर चढ़ा हुआ है,घटना के सूचना के बाद मौके पर लोगो को भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है, युवक बाहर का बताया जा रहा है,