जांजगीर चाम्पा / बीते दिनों नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, मंदिर का दान पेटी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ओर जेल भेज दिया है,
दरअसल जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने प्रेस के सामने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनांक 25.08.2024 दरमियानी रात्रि में नहरिया बाबा मंदिर में अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दान पेटी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है,जिसमे लगभग 90 हजार रूपया था,
प्रार्थी प्रमोद कुमार तिवारी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 677/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था, इसी दिनांक 25.08.2024 दरम्यिानी रात्रि में नहरिया बाबा मंदिर के सामने रखे मोटरसाइकिल HF डिलक्स CG 11 AK 4750 कीमती 50,000 रू. को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है,
प्रार्थी मनोज सूर्यवंशी निवासी जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 679/2024 धारा 303(2).324 (4) (5),238 (ग), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था,
मंदिर की हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए तत्काल टीम गठित किया गया, सायबर टीम/चौकी नैला पुलिस द्वारा एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी,
विवेचना के दौरान सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया,मंदिर में लगे CCTV को चेक करने पर तीन व्यक्ति रेनकोट पहने हुए अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए दिखाई दिए घटना स्थल के सभी दिशाओं के CCTV फुटेज को चेक करने पर आरोपी घटना स्थल से मोटर सायकल चोरी कर बलौदा होते हुए सीपत, बिलासपुर शहर जाते हुए दिखे,
जिसके बाद जांजगीर पुलिस द्वारा बिलासपुर जाकर संभावित स्थान में CCTV फूटेच को आस-पास दिखाने पर एक व्यक्ति की पहचान धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर के रूप में हुई, संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू को उसके घर से पकड़ कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर अन्य सहयोगी विजय कुमार वैष्णव और रामायण केंवट के साथ मिलकर बिलासपुर से ई रिक्शा से गतौरा तक आए,
रात में गतौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से नैला रेलवे स्टेशन पहुंचे फिर नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी को चोरी किए वापस जाने का साधन नही होने पर वहां पर खड़े मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स को चोरी कर उसी मोटर सायकल में तीनों बैठकर बलौदा, सीपत होते हुए बिलासपुर गए और साक्ष्य छुपाने के लिए चोरी की मोटर सायकल एवं पहने हुए रेनकोट को जला दिए,
प्रकरण के अन्य आरोपी विजय कुमार वैष्णव एवं रामायण केंवट दोनों निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर को उसके घर से पकड़ा आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया, आरोपियो ने बताया कि चोरी की रकम को अपने साथी राजा ठाकुर उर्फ राज निवासी अशोक नगर खमतरई बिलासपुर के किराये के मकान में छुपाकर रखे थे,
आरोपियों के निशानदेही पर नगदी रकम 37236/ रूपए, मोटर सायकल (जला हुआ) कीमती 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त औजार को बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा शेष रकम को खा पीकर खर्च करना बताया गया,आरोपियों का कृत्य अपराध का सबूत पायें जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,
गिरफ्तार आरोपी –
(01) धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 24 साल निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर
(02) विजय कुमार वैष्णव पिता रामेश्वर वैष्णव उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
(03) रामायण केंवट पिता छेदी केंवट उम्र 19 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
(04) राजाठाकुर उर्फ राज पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी भूकम्प अटल थाना सरकण्डा बिलासपुर हाल मुकाम अशोक नगर खमतरइ बिलासपुर
उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कुर्रे, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. दिनेश यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी नैला राकेश कुमार सूर्यवंशी एवं सायबर टीम से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रधान आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, चौकी नैला से सउनि आर.के. साहू, प्रआर. भीम श्रीवास, रूद्र कश्यप, आर संतोष प्रधान एवं एसीसीयू बिलासपुर से आर. तरूण केशरवानी का सराहनीय योगदन रहा।