होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क किनारे मिली अज्ञात ब्यक्ति की लाश,चक्रधर नगर पुलिस कर रही सिनाख्ती का प्रयास……..

186

रायगढ़ / सड़क किनारे मिली अज्ञात ब्यक्ति की लाश,चक्रधर नगर पुलिस कर रही सिनाख्ती का प्रयास, दरअसल जिले के हमीरपुर रायगढ़ मार्ग पर बंगुरसिंया के पास रोड़ किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना चक्रधर नगर पुलिस को मिली, सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पाया कि तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुर मार्ग में बंगुरसियां के आगे सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है,

जोकि 3 से 4 दिन पुरानी लग रही है और पूरी तरह से डिस्पोज होने के कगार पर है,वही आस-पास में सड़ांध की बदबू तेज फैली हुई है, मामले की जानकारी पर वन अमला मौके पर पहुची है और जाचं के बाद शव को पीएम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, आदमी की मौत हांथी के हमले से होने की आशंका भी जताई जा रही है,

क्योकि घटना स्थल पर हाथी के पैर के निशान पाए जाने से आशंका जताई जा रही है कि संभवतः हाथी ने ही व्यक्ति को कुचल कर मार डाला हो,वन विभाग और पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगा की व्यक्ति की मौत कैसे हुई है..?

अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है- ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति अक्सर बंगुरसियां से हमीरपुर की ओर पैदल जंगल के रास्ते आता जाता रहता था,जो हाथ मे पत्तल और डिस्पोजल रखा रहता था, घटनास्थल पर डिस्पोजल और पत्तल भी पड़े मिले है,

आपको बता दें कि घटना स्थल के आस-पास ही हाथी कर रहा है लगातार विचरण कर रहें है, एक वनकर्मी ने बताया कि घटना स्थल बंगुरसियां सर्किल के पास ही एक हाथी विचरण कर रहा है,जिस पर निगरानी भी रखी जा रही है,उन्होंने बताया कि जब हाथी किसी की जान लेता है तो वह 10-15 उसी जगह पर मंडराता रहता हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें