जांजगीर चाम्पा / अकलतरा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही करते हुए शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका का दैहिक शोषण करनेवाले आरोपी आरोपी पवन कुमार बरगाह को गिरफ्तार कर सलाखों पीछे पहुचायां, दरअसल नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 396/2024 धारा 363, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया,
प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किए जाने एवं आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.08.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया,
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि दाऊलाल बरेठ, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक शेषनारायण साहू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।