बिलासपुर / शोशल पोलिसंग के चक्कर में अब असामजिक तत्वों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है,इसी कड़ी में जिले के रतनपुर में जन्माष्टमी पर्व पर देर रात डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर असामजिक तत्वों ने हमला कर दिया और झूमाझटकी करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ दी, इस दौरान उत्पाती युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव भी किया, घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है,

यह मामला रतनपुर के गांधीनगर का है. जन्माष्टमी पर सोमवार की रात रतनपुर में अलग-अलग जगहों पर युवकों की टोलियां मटकी फोड़ने निकली थी. इस दौरान डीजे की धुन पर युवक थिरकते हुए शहर भ्रमण कर रहे थे. अन्य समितियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम तय समय पर खत्म कर दी, लेकिन गांधी नगर में युवाओं की टोली देर रात तक डीजे बचाते हुए घूमते रहे।

देर रात थाने की पेट्रोलिंग टीम युवकों को डीजे बंद करने की समझाइश देने पहुंची. आरोप है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. मना करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामा मचाने लगे. फिर झूमाझटकी करते हुए आरक्षकों को घेर लिया, और धक्कामुक्की करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें