कोरबा / कोरबा जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश का सबसे उंचा बांध बांगो बांध लबालब हो गया है. इस वजह से मिनीमाता बांगो परियोजना के 6 गेट रविवार की सुबह खोल दिए गए हैं, रविवार की सुबह 7 बजे से ही गेट खोले जाने की प्रक्रिया बांगो बांध प्रबंधन ने शुरू की फिलहाल 6 गेट खोलकर नदी में 24000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते निचले इलाके वाले रहवासी क्षेत्रों को अलर्ट रहने की चेतावनी भी जारी की गई है,
बांगो डैम के खुले 6 गेट-सबसे पहले शनिवार के रात 9.10 से 9449 क्यूसेक पानी 3 रेडियल गेट को आंशिक रूप से खोलकर रिलीज किया गया. इसके बाद रविवार की सुबह 7 बजे से एक रेडियल गेट से 16945 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया. जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से सुबह 8.30 बजे से और गेट खोलकर 24610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस तरह अब तक कुल 6 गेट खोले जा चुके हैं.
“बांगो बांध की कुल जलभराव क्षमता 359 मीटर है. 358 मीटर के आसपास जब जलस्तर पहुंच जाता है. तब गेट खोलकर पानी नदी में पाया जाता है. हालांकि, इस वर्ष जिस तरह से बारिश का पैटर्न था, गेट खोलने की संभावना नहीं थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बरसात के बाद गेट खोलना पड़ रहा है.” – एसके तिवारी, कार्यपालन अभियंता, बांगो बांध परियोजना
31 जुलाई तक 48 फीसदी जल भराव, अब हुआ लबालब : पिछले साल 31 जुलाई तक की स्थिति में बांगो बांध 70 फीसदी भर गया था. लेकिन इस साल बांगो बांध में कुल 48 फीसदी ही जल भराव हुआ था. लेकिन इसके बाद पिछले 24 दिनों में लगातार भारी बरसात के चलते बांगो बांध में 90 फीसदी से अधिक जल भराव हुआ है.