होम Chhattisgarh रायगढ़

बारिश में बह गया नाला में बना पुल,ग्रामीण इलाके से तहसील मुख्यालय जाने का टुटा संपर्क……

36

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण मर्दन नाला में बना पुल बह गया,जिससे ग्रामीण इलाके का संपर्क तहसील मुख्यालय से टुट गया है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्लूडी का बनाया हुआ पुराना बना पुल बारिश में बह गया है,

आपको बता दे कि पुल घरघोड़ा से कया बस्ती कि तरफ जाने वाली सडक में बनी हुई थी,जो सिसरिंगा कमतरा से खड़ी पहाड़ और घरघोड़ा मुख्यालय जाने के लिए जोड़ती है,पुल के बह जाने से ग्रामीणों को भारी समस्यायों का सामना करना पढ़ रहा है, बस्ती से स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है,वही गंभीर मरीजों के लिए तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूटने से भारी दिक्कत उठानी पढ़ रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें