होम राष्ट्रीय

मानवता को शर्मसार करने वाली खबर-वृद्ध महिला की आबरू की कीमत 25 हजार……

81

नई दिल्ली /यूपी / मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना भागलपुर के नवगछिया की है,यहाँ एक हैवान ने एक 70 वर्षीय वृद्धा को अपने हवस का शिकार बनाया है, मामला पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत इस्माईलपुर थाना क्षेत्र का है,नवछिया पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी के गहनता के साथ पूछताछ कर रही है,

मामले की जांच कर रहे पुलिस वाले के साथ साथ जो भी इस घटना के बारे में सुनता है वह स्तब्ध रह जाता है, बुजुर्ग पीडिता के पोते ने बताया कि दादी मां संध्या साढ़े चार बजे के करीब मैदान की तरफ शौच करने गई थी तभी आरोपी छैला मंडल वहीं पहले से घात लगाए बैठा था,महिला को अकेला और कमजोर पाकर छैला मंडल के अन्दर का राक्षस जाग गया और उसने महिला के साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया,

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और आरोपी को छैला मंडल को दबोच लिया, सब मिलकर उसे गांव ले आए और पुलिस को सौंप दिया गया,हैरानी की बात यह कि इस जघन्य कांड में भी आरोपी को बचाने के लिए पंचायत कराई गई और गांव में मामले को रफा दफा करा देने की कोशिश की गयी और वृद्ध महिला के मान सम्मान की कीमत 25 हजार लगा दी गई,

पंचायत के पूर्व मुखिया सुजीत कुमार और उनके समर्थकों द्वारा इस घटना को मैनेज कराने की जमकर कोशिश की गयी और 25000/- रुपये लेकर के इस मामला को खत्म करने की बात कही, मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर हो गयी है और पंचायत कराने और मामले को मैनेज कराने वालों की तलाश की जा रही है,उनके खिलाफ सबूत मिले तो कार्रवाई की जाएगी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें