होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़- पुसौर गैंग रेप मामले में फरार नाबालिग आरोपी की ओड़िसा के चाँटीपाली गांव में हुई मौत……….

404

रायगढ़/ पुसौर गैंग रेप मामले में फरार नाबालिग आरोपी की ओड़िसा के चाँटीपाली गांव में हुई मौत, आरोपी पुलिस से बचने अपने मामा के घर जा कर छिपा था जहां रात में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिछाए गये तार की चपेट में आने से हुई उसकी मौत, उड़ीसा के रेंगाली थाना क्षेत्र का है मामला, पुलिस मौके पर पंहुच कर जुटी है जांच में, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जायेगा झारसुगुड़ा,

आपको बता दें की रक्षाबंधन की रात पुसौर थाना क्षेत्र के कसाईपाली गाव में हुए इस मामले में पुसौर पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को कल गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया था, बाकि आरोपियों की तलाश जारी है,

घटना कुछ इस प्रकार थी कि बीते दिनांक 20/08//को पीड़िता उम्र 27वर्ष ने थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक 19/08/2024को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़कों ने पीडिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया,

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध 195/24 धारा 70(1),140(3), 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अब तक की विवेचना में 08आरोपियों की पहचान किया गया,

जिसमे से 01नाबालिग एवम् 06बालिग़ आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया जहाँ पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है और मामले में अग्रिम विवेचना जारी है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें