होम Chhattisgarh रायगढ़

अवैध शराब पर रायगढ़ पुलिस बड़ी कार्यवाही, दो महिला समेत 22 व्यक्तियों पर अवैध शराब के मामले दर्ज,224 लीटर महुआ व 132 पाव देशी प्लेन शराब जब्त….

138

रायगढ़ / रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो महिला समेत 22 व्यक्तियों पर अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया है,आरोपियों से 224 लीटर महुआ व 132 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की है, दरअसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशानिर्देशन में जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों ने कार्यवाही करते हुए 224 लीटर अवैध महुआ शराब, 132 पाव देसी मदिरा (23.76 लीटर) और 5,600/- शराब बिक्री राशि जब्त की गई, सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जो इस प्रकार है–

  • थाना पूंजीपथरा में 06 मामले (70 लीटर महुआ शराब)
  • थाना चक्रधरनगर में 04 मामले (39 लीटर महुआ शराब)
  • थाना खरसिया और कोतरारोड़ में 03-03 मामले (40 लीटर महुआ शराब)
  • थाना जूटमिल में 02 मामले (132 पाव देशी प्लेन शराब)
  • थाना धरमजयगढ़ में 02 मामले (35 लीटर महुआ शराब)
  • थाना कोतवाली में 01 मामले (30 लीटर महुआ शराब)
  • चौकी जोबी में 01 मामला (10 लीटर महुआ शराब)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें