होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

सनकी पिता ने बड़ी बेरहमी बच्चो की पिटाई करते हुए सुला दी मौत की नींद,पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार–

106

जांजगीर चाम्पा /बच्चो के झगड़े से क्रोधित एक सनकी पिता ने बड़ी बेरहमी बच्चो की पिटाई करते हुए सुला दी मौत की नींद, दरअसल चांपा के मिशन फाटक के पास छोटी सी बात पर एक सनकी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को इतनी बेरहमी से पीटा की इस घटना में 8 वर्षीय बेटी की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई,

घायल बच्ची को उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चांपा थाना क्षेत्र के मिशन फाटक के पास रहने वाला सलमान उर्फ डीशान अली पेशे से गाड़ी मैकेनिक है जो अपनी दो छोटी-छोटी बेटियों के साथ घर में रहता है,घटना दिन दोपहर को दोनों लड़कियों के बीच एक खिलौने को लेकर झगड़ा हो गया,

जिसके बाद गुस्से में पिता ने आकर दोनों बेटियों की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी,इधर घटना की जानकारी जब शाम को मोहल्ले वासियों को लगी तो उन्होंने ने फौरन दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन तबतक देर हो चुकी थी पिता ने इतनी बेदर्दी से बच्चियों को पीटा की थी की एक बच्ची अलीषा परवीन (8 वर्ष) की घर पर ही मौत हो गई थी,

जबकि छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका अभी इलाज चल रहा है, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी सलमान उर्फ़ डीशान सनकी किस्म का व्यक्ति है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर अनबन होता रहता है,

जिसके चलते पत्नी ने उसे छोड़ दिया था पत्नी के चले जाने के बाद सलमान उर्फ़ डीशान अपनी दोनों बेटियों को अपने पास रखा था वही उनकी मां बीच-बीच में बेटियों से मिलने आती थी,फ़िलहाल पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें