होम Chhattisgarh गौरेला/पेंड्रा /मरवाही

यहाँ चोरों के हौसले है बुलंद-अधिकारियों के घरों को भी बना रहें है निशाना–

32

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही / गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चोरों के हौसले है बुलंद-अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने में नहीं चुक रहें है,इसकी एक बानगी देखिये,यहाँ पेंड्रा में हाउसिंग बोर्ड की पौस कॉलोनी है, जहां जिले में कार्यरत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी निवास करते हैं,

दरअसल यहां कालोनी में कई अधिकारी और कर्मचारी घरों में ताला लगाकर विगत कई दिनों से छुट्टी पर गए हुए थे, चोरों ने अधिकारियों के सूने घरों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर घरों के कीमती सामान को लेकर चलते बने, हालांकि अभी कितने की चोरी हुई इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है,

मामले में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि यह किसी बाहरी गिरोह का काम है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, संबंधित अधिकारियों को उनके घरों का ताला टूटने की सूचना दे दी गई है, अब उनके आने के बाद ही चोरी गए सामानों के बारे में पता लग सकेगा,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें