रायगढ़ / 78वां स्वाधीनता दिवस जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र में देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेएसपी परिवार के लिए अपने संदेश में कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने सभी से गर्व के साथ हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेते हुए अपने घरों पर ससम्मान तिरंगा फहराने की अपील की।
जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने जेएसपी परिवार के सभी सदस्यों के लिए अपने संदेश में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘इस पावन अवसर पर हमें उन मूल्यों के संबंध में आत्मचिंतन भी करना चाहिए, जिन्होंने हमारे देश को आकार दिया है।
हमारे तिरंगा में केसरिया, सफेद और हरा रंग क्रमश: साहस, शांति और प्रगति के प्रतीक हैं, जेएसपी में भी हमने इन्हीं मूल्यों को आत्मसात किया है, केसरिया हमें नवाचार को अपनाने का साहस प्रदान करता है,सफेद हमें अपने काम को निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करने प्रेरित करता है और हरा रंग संस्थान की प्रगति के लिए हमारे सतत प्रयास को दर्शाता है, जिससे हम समाज को मजबूत बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें,
पोलो मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी संयंत्र प्रमुख अरविंद कुमार भगत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह के बाद जेएसपी परिवार के सदस्यों ने एकजुट होकर संयंत्र और कॉलोनी परिसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।रायगढ़ संयंत्र में मुख्य समारोह पोलो मैदान में आयोजित किया गया।
यहां सुबह 8 बजे प्रभारी संयंत्र प्रमुख अरविंद कुमार भगत ने ध्वजारोहण कर सुरक्षाकर्मियों की परेड की सलामी ली। अपने संदेश में उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ‘देश को आजादी असंख्य लोगों के त्याग और बलिदान से हासिल हुई थी। इसी तरह जेएसपी परिवार के सभी सदस्यों के समर्पण की वजह से कंपनी निरंतर प्रगति कर रही है।’
उन्होंने कहा कि ‘बाबूजी के आशीर्वाद के साथ चेयरमैन नवीन जिंदल कंपनी को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं। जेएसपी में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम जीरो हार्म के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए हमने विश्व प्रसिद्ध सुरक्षा सलाहकार एजेंसी डीएसएस प्लस के साथ भागीदारी की है।
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में भी हम निरंतर पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं। इस वर्ष कंपनी पर्यावरण हितकर परियोजनाओं में लगभग 100 करोड़ रूपये निवेश कर रही है। जेएसपी निरंतर अपने सभी हितधारकों के साथ ही अंचल के समग्र विकास के लिए तत्पर है। जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से हम लाखों परिवार के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।’ उन्होंने विगत वर्ष में संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के संबंध में भी जानकारी दी।