होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ -संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की खटिया पर तो फांसी के फंदे पर झुलता मिला पति की लाश,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

265

रायगढ़ /संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की खटिया पर तो म्यार में फांसी के फंदे पर झुलता मिला पति की लाश,घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडूमकेला नवाडीह का मामला,घरघोड़ा पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं,

दरअसल कुडूमकेला नवाडीह मृतक पंचरम माझी कि कमरे के म्यांर में फांसी टंगी में मिली है, वही पत्नी धरमकुमारी माझी लाश पास ही बिछी खटिया पर मिली है, दोनों कि संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है मोहल्ले वासियों का जमवाड़ा लग गया है, पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है, मोहल्ले वासियों के बताये अनुसार घटनाओ कल रात होने कि आशंका जताई जा रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें