होम Chhattisgarh सुकमा

बड़ी खबर:-नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED के चपेट में आकर एक महिला की मौत–

190

:सुकमा/ सुकमा जिले में थाना किष्टाराम के ग्राम डब्बामरका में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED के चपेट में आकर एक ग्रामीण महिला की मौत होने की सूचना मिली है, पुलिस टीम द्वारा घटना की तस्दीक़ की गयी.

मिली जानकारी क़े अनुसार ग्राम डब्बामरका की महिला कवासी सुक्की उम्र 27 वर्ष की कल दोपहर 2 बजे के दरम्यान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट के चपेट में आने से मौत हुई,महिला अपने मवेशियों को चराने अपने गांव से निकली थी और जंगल में अचानक जब जब उसके पैर IED पर पर पड़ गई और ये हादसा हो गया,

आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुक्सान पहुचने के लिए मन माने तौर पर जगह जगह IED लगाए गए है जिसके चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीण की मौत के कई मामले लगातार सामने आ रहे है,फ़िलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण मे नक्सलियों क़े विरुद्ध अपराध थाना किष्टाराम में पंजीबद्ध किया जा रहा है और प्रकरण मे विवेचना कार्यवाही जारी हैं….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें