रायगढ़ /रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने राह चलते युवक (ट्रेलर चालक) को कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है,गुस्साए भीड़ ने किया चक्का जाम,
दरअसल तमनार थाना क्षेत्र के हुँकराडिपा चौक के पास ट्रेलर CG13-AV-3857 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रहें युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है, मृतक की पहचान मधु बगरती पिता बिषिकेशन बगरती उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम रमता थाना रेंगाली झारसुगुड़ा के रूप में हुई है,
इधर घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा मौके पर चक्का जाम करने कि जानकारी मिल रही है, वही घटना की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद है,
बताया जा रहा है मृतक अपनी ट्रक खड़ी करके खाना खाने ढाबा जा रहा था, उसी समय ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर युवक कि मौत हो गई,