रायगढ़ /जशपुर / घटते जंगल की वजह से जंगली हाथी भोजन व एकांत की तलाश में भटकते बसाहट क्षेत्रों की रुख कर रहें है जिससे मानव व हाथी द्वंद बढ़ती जा रही है,जिसका खामियाजा कभी हांथी तो कभी मानव अपनी जान गवाकर चूका रहें है, ताजा मामला जशपुर जिले में बगीचा वनपरिक्षेत्र के ग्राम गम्हरिया वार्ड नंबर 9 का है,जहाँ भोजन के तलाश आये दंतेल हांथी ने देर रात एक मकान पर हमला कर ढहा दिया,
अचानक घर टूटने के आवाज से जागे मकान मालिक ने बाहर निकल कर देखा तो विशालकाय हांथी उसके मकान को नुक्सान पहुचा रहा था, जिससे वो शोर मचाने लगा जिसे सुन परिजन सहित पड़ोसी भी जाग गए और उसकी मदद के लिए सामने आये,
शोरगुल से भड़के गजराज ने उनपर हमला करते हुए पड़ोसी सहित चार लोगों को पटक पटक रौद दिया,जिससे चरों मौके पर ही मौत हो गई,इधर सुबह जब घटना की सूचना वन अमले को लगी तो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है,