रायगढ़ / 18 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई, जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संजय कुमार मांझी नामक व्यक्ति को बरमुडा के पास घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है,
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पचेड़ा निवासी संजय कुमार मांझी अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहा है,पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेन रोड बरमुडा के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा,आरोपी के कब्जे से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई,
जिसकी कीमत लगभग 1800/- रुपये है, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है,इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, प्रवीण राज और राकेश नायक शामिल थे,,