होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

बड़ी खबर:-जेल ले जाते वक्त शराब तस्कर हुआ फरार,एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित–

153

जांजगीर चाम्पा / जांजगीर चाम्पा जिले में पुलिस आरक्षक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया,वही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,

मिली जानकारी के अनुसार धारा 34(2) आब. एक्ट के आरोपी करन गोस्वामी निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह जो आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार था, उसे नवागढ़ न्यायालय से जेल दाखिला कराने के लिए ले जाया जा रहा था,इस दौरान आरोपी ने आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य को चकमा दिया और भागने में सफल रहा,

आपको बता दें कि आरोपी करण गोस्वामी द्वारा ग्राम अमोदा में अवैध कच्ची महुआ शराब पन्नी पाउच में रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4500/-रुपए को बरामद किया और आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था जोकि जेल ले जाते वक्त फरार हो गया,

आरोपी के फरार होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आरोपी की तलाश में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है,वहीं एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक सोमनाथ कैवरत्य को निलंबित कर दिया है,फ़िलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें