रायगढ़ / पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को पुलिस के बेसिक कार्यों के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग के कार्य करने प्रेरित किया गया जिससे पुलिस की छवि अच्छी बने, इसी कड़ी में क्राईम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया,
जिसमें ट्रक ड्राइवर से 25 टन सरिया लूट मामले में विशेष उपलब्धी पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर व उनके हमराह स्टाफ तथा अन्य थानों से विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले आरक्षक/प्रधान आरक्षकों की पुलिस अधीक्षक ने प्रशिस्त पत्र देकर पीठ थपथपाई और निरंतर बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया,
आपको बता दें कि पच्चीस टन सरिया लूटपाट मामले में रायगढ़ जिले की धरमजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लूटपाट के साजिशकर्ता और सरिया खरीदने वाले हार्डवेयर व्यवसायी को किया गिरफ्तार,आरोपियों से 21 टन सरिया, लूट में प्रयुक्त कार, ट्रेक्टर, 02 बाइक, 03 मोबाइल, नकदी रूपये समेत करीब 30 लाख रुपये की मशरूका की जप्ती की थी,
बीते दिनांक 23.06.2024 को ग्राम सराईपाली गेरवानी स्थित श्री रूपानाधाम स्टील प्रा0लि0 कंपनी पूंजीपथरा के एचआरए डिपार्टमेंट के अभिषेक उपाध्याय (उम्र 21 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/06/2024 को स्टील प्लांट से ट्रक क्रमांक CG 15 AC-1490 में चालक मुजाहिद खान सरिया 8mm,10mm, 12mm मारूती टीएमटी कुल वजन 25 टन 50 kg लोड कर रमानुजनगर, सूरजपुर के लिए रवाना किया गया था,
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावर पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग की समीक्षा की गई,पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, पास्को एक्ट, यौन उत्पीड़न के मामलों को प्रमुखता से लेकर गंभीर मामलों की जांच थाना प्रभारी को स्वयं करने निर्देशित किया गया,